नई दिल्ली , 18 नवंबर 2022 : T20 World Cup 2022 के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां उसे तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज वेलिंग्टन में खेला जाना हैं। इस बीच अब बारिश ने मैच पर रुकावट डाल दी है। मैच बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो पाया।
लगातार बारिश के कारण टॉस अपने निर्धारित समय पर नहीं हो सका। दोनों टीमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद इस श्रृंखला से नयी शुरुआत करेंगी। विश्व कप में भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उपविजेता पाकिस्तान ने हराया था।
Kane Williamson (Captain), Finn Allen, Michael Bracewell, Devon Conway, Lockie Ferguson, Daryl Mitchell, Adam Milne, Jimmy Neesham, Glenn Phillips, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee, Blair Tickner.