बिहार 09 जून 2022 : बिहार के बेगूसराय में चलती ट्रेन का विडियो, पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है डकैती का ये तरीका अब तक आपने कभी नहीं देखा होगा, दरअसल डकैती से जुडा एक विडियो सामने आया है वीडियो को पहली बार देखकर आप समझ ही नहीं पाएँगे कि आखिर हुआ क्या है, विडियो को स्लो मोशन पर देखने में समझ आया की कैसे झपटमार ने चलती ट्रेन से युवक का मोबाइल फोन पार कर दिया|
चलती ट्रेन में अक्सर ऐसी वारदात देखने को मिलती है, जहाँ ट्रेन की खिड़की के पास बैठा युवक ट्रेन के बाहर का नज़ारा अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा था की तभी पुल पर लटक रहें झपटमार ने पलक झपकते ही युवक के हाथ से मोबाइल फोन गायब कर दिया|
विडियो में झपटमार खुद की जान पर खेलता हुआ भी दिख रहा है|