रायपुर में 6 दोस्तों ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने अपनी मौज-मस्ती के लिए मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्गों को निशाना बनाते हुए चाकू अड़ाकर उनसे मोबाइल, अंगूठी और कैश छीन लिया।
2 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों को 10 घंटे में पकड़ा
लगातार दो घंटे के भीतर एक के बाद एक लूट की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस सक्रिय हो गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने मात्र 10 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिससे आरोपी राहुल गौन्द्रे तक पहुंची।
पुलिस ने आरोपी से की कड़ी पूछताछ, 4 और गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपी राहुल ने बताया कि उन्होंने यह लूट अपने शौक और मौज-मस्ती के लिए की थी। राहुल के बयान पर पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे 6,490 रुपए कैश, 1 सोने की अंगूठी, 5 मोबाइल, और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, एक्टिवा और चाकू बरामद किए गए।
फरार आरोपी की तलाश जारी
इस मामले में छठवां आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
आरोपियों के नाम और पते:
-
राहुल गौन्द्रे – काशी राम नगर, रायपुर
-
मोहम्मद ताज खान – काशी राम, रायपुर
-
रॉकी टाण्डी – सीमा नगर उडिया बस्ती, रायपुर
-
राजा कन्नौजे – काशी राम नगर, रायपुर
-
मोहम्मद ताहिर खान – काशी राम नगर, रायपुर