छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है, और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जिलों का दौरा शुरू कर दिया है। वे इस दौरान प्रत्येक जिले में बैठकें आयोजित कर रहे हैं और जिलाध्यक्षों तथा दावेदारों को जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं। कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक लेने के बाद ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। बैज अब तक चार जिलों—कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर और महासमुंद—का दौरा कर चुके हैं, और जल्दी ही बाकी जिलों का दौरा करने वाले हैं।
बैठकों में, बैज जिला अध्यक्षों और नगरीय निकाय चुनाव के दावेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने और जनता के बीच पार्टी के प्रमुख मुद्दों को पहुंचाने का निर्देश दे रहे हैं। कांग्रेस ने पिछले 11 महीनों में तीन महत्वपूर्ण चुनावों में हार का सामना किया है, इसलिए पार्टी इन दौरों के जरिए दावेदारों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर रणनीति में सुधार करने की कोशिश कर रही है।
बैठकों के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भी खुलकर जाहिर की। बिलासपुर में तो कांग्रेस नेताओं के बीच धक्का-मुक्की तक हुई, जिसके बाद पीसीसी चीफ ने नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आने वाले जिलों में भी ऐसी नाराजगी देखने को मिल सकती है।
उधर, नगरीय निकाय चुनाव के लिए आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि सरकार के स्तर पर तैयारी एक हफ्ते के भीतर पूरी हो जाएगी, और आयोग फिलहाल मतदाता सूची को अपडेट कर रहा है। सूची के अपडेट होने के बाद, चुनाव की तारीख का ऐलान होगा और फिर आचार संहिता लागू हो जाएगी।
कुल मिलाकर, कांग्रेस इन चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं और दावेदारों से लगातार फीडबैक लेकर तैयारी कर रही है, ताकि चुनावी रणनीति में कोई कमी न रह जाए।