रायपुर , 05 अप्रैल 2023 : उत्तर विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने पंडरी स्थित मोहल्ले में लोगो से जनसंपर्क कर उनके मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए रहवासियों के साथ खराब एवम जर्जर सड़को का जायजा लिया जुनेजा ने पार्षद पुरषोत्तम बेहरा,एल्डरमैन देव दीवान कुर्रे के साथ 12 लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया यह डामरीकरण भोला कॉम्प्लेक्स से लेकर काली नगर तक किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद पुरषोत्तम बेहरा, एल्डरमेन देव दीवान कुर्रे,जिला उपाध्यक्ष सेवक महानंद, कमलेश यादव, सहनाज बेगम, अभिनव गजवार,सुशील पटेल,मनोज बंजारे, स्माइल खान, गंगा कोसरे,राजेश ठाकुर,पप्पू ईरानी, उषा, समिता खान,यास्मीन खान,सबनम खान सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।