इस्लामाबाद, 03 जून 2022 : इन दिनों पाकिस्तान में तेल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तेल में हुई 30 रुपये की बढ़ोत्तरी से भड़क गए और कहा, पाकिस्तान सरकार रूस से सस्ता तेल खरीदने की इच्छुक नहीं है क्योंकि ‘गुलाम’ नेता अमेरिका के पलटवार से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 30 रुपये दाम बढ़ाए हैं, वहीं भारत ने तेल के दाम 25 रुपये घटा दिए हैं।
इमरान खान ने रैली में संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार का गुलाम नेतृत्व इसलिए रूस से सब्सिडी पर आधारित तेल नहीं खरीद सका क्योंकि अमेरिका उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देता। इसकी वजह यह है कि अमेरिका और रूस के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं।
पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि भारत ने एक स्वतंत्र, बाहरी हस्तक्षेप से मुक्त विदेश नीति का पालन किया है और रूस से सस्ते दर पर तेल खरीदा है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के आने के बाद से ही सभी सामान और ज्यादा महंगे हो गए हैं। उन्होंने कहा एक देश जो अपने डर पर काबू नहीं पा सकता है, वह गुलाम हो जाता है।