इन दिनों बॉलीवुड में लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर के निशाने पर हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बिश्नोई गैंग ने खुलकर धमकी देना शुरू कर दिया है सलमान खान के बाद कथित तौर पर मुनव्वर फारूकी का भी नाम उनकी हिट लिस्ट में शामिल हो गया है।
अब एक और कपल को मारने की धमकी मिली है।
सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत को निहंग बुड्ढा दल से ताल्लुक रखने वाले निहंग मान सिंह ने वीडियो जारी कर मारने की धमकी दी है. उन्होंने कपल को सोशल मीडिया पर ’आपत्तिजनक कंटेंट’के लिए चेतावनी दी है. उन्होंने फेसबुक पेज पर लाइव होकर नेहा और रोहनप्रीत को सोशल मीडिया से उनकी ’अश्लील’ तस्वीरें और वीडियो हटाने के लिए कहा है. वो चाहते हैं कि कपल अपने रिश्ते को परदे के पीछे रखे
नेहा कक्कड़ को दी धमकी
निहंग मान सिंह ने वीडियो में नेहा कक्कड़ का नाम लेते हुए उनके फॉलोवर्स से कहा कि वो उनका मैसेज सिंगर तक पहुंचा दें. उन्होंने कहा,“कृपया नेहा कक्कड़ तक हमारा संदेश पहुंचाएं कि एक पत्नी को उसके पति द्वारा पर्दे के पीछे रखा जाना चाहिए. आप लोगों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है. कुछ शर्म करो। हम स्वीकार करते हैं कि आप लोग फिल्म स्टार और अच्छे गायक हैं इसलिए आप कुछ अच्छा काम करें और अपनी सोच भी अच्छी रखें. इस समय पंजाब में नशे और अश्लीलता की नदियां बह रही हैं।