रायपुर : भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर आज एक बड़ी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. यह कार्यशाला भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
कार्यशाला में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, अजय जामवाल और पवन साय सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान सदस्यता अभियान के लिए लक्ष्य तय किया जाएगा और अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी व सदस्य इस कार्यशाला में भाग लेंगे।