बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बालोदाबाजार जिले में आवास योजना के हितग्राहियों से अवैघ वसूली का मामला सामने आया है दरसल पूरा मामला ग्राम पंचायत करदा का है जहा आवास योजना के हितग्राहियों से 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए की मांग की जा रही है जिओ ट्रेकिंग के नाम पर रोजगार सहायक निशा खान के पति याकूब खान के द्वारा हितग्राहियों के ऊपर दबाव बनाकर वसूली की जा रही है.
इस मामले में पूर्व जनपद सदस्य फुलसाय साहू ने रोजगार सहायक के पति याकूब खान और हितग्राही के बीच लेनदेन का वीडियो जारी कर भांडा फोड़ किया है इस संबंध में आवास योजना के हितग्राही नारद ने बताया मेरा आवास निकाला है दूसरे किस्त की राशि मिलने पर रोजगार सहायक के पति के द्वारा 5 हजार काट कर 35 हजार रुपया दिया गया है जबकि दूसरे किस्त में 40 हजार की राशि मिलना था.
वही इस पूरे मामले को लेकर जनपद सीईओ मांडवी ने मीडिया के जानकारी प्राप्त होने की बात कहते हुए पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है.