धमतरी, 17 जनवरी 2023 : राज्य सरकार द्व्रारा बीते दिनों कई आईएएस अफसरों का तबादला किया था। जिसके बाद 2014 बैच के आईएएस अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी को धमतरी जिले का कलेक्टर बनाया गया है अब वे ज़िले के 18 वें कलेक्टर के रूप में नज़र आएंगे।
आईएएस अफसरों का तबादला के बाद आज नारायणपुर ज़िले में कलेक्टर के तौर पदस्थ ऋतुराज रघुवंशी ने धमतरी जिले की कमान संभाली। बतौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत महासमुंद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे आयुक्त नगर निगम भिलाई भी रहे हैं।