नए साल 2025 के पहले दिन छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर में एक लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए। 31 दिसंबर की रात से ही श्रद्धालु कतार में खड़े थे, और इस समय भी मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखी जा रही है। यह मंदिर हर साल नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं से भर जाता है।