कांकेर/ जिले में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज तड़के सुबह 4 बजे कांकेर थाना अंतर्गत भैसाकट्टा गांव में 38 वर्षीय एक महिला को तेंदुए ने घर से उठाकर करीब 5 किलोमीटर घसीटते ले गया, जिससे महिला की मौत हो गई है। ग्रामीण पुलिस को सूचना करने कांकेर थाना पहुंचे, वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कुछ दिन पहले ग्राम पलेवा में भी एक बुजुर्ग को तेंदुए ने हमला करते हुए जंगल में ले गया था, जिससे उनकी भी मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार महिला मानसिक रूप से कमजोर थी, वहीं 2 दिनों से लाइट भी बंद होने के कारण भी गांव में अंधेरा है और अंधेरे का फायदा उठाते हुए तेंदुए ने गांव में दहशत का माहौल बनाया हुआ है।
आपको बता दें कि अब वन विभाग से लोगों ने तेंदुए को पकड़कर किसी घने जंगल में छोड़ने की मांग कर रहे हैं।