रायपुर। छत्तीसगढ़ की पुलिस इन दिनों कूरियर सर्विस ऑपरेट करने वालों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि कूरियर सर्विसेज के जरिए प्रदेश में हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। कूरियर सर्विसेज इस तरह की चीजों की सप्लाई के लिए सेफ रूट की तरह डेवलप हो गए हैं।
डार्क वेब में हाेने वाले क्राइम की तरह ही इसमें में भी मुख्य अपराधी की आइडेंटिटी हिडन रहती है। क्रिमिनल्स फर्जी नाम और पता मेंशन कर नशा और हथियार कूरियर करते हैं, ऐसे में पुलिस सिर्फ रिसीवर तक ही पहुंच पाती है।
नशा बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। कई केसों में कूरियर कंपनी द्वारा नशीली सामग्री आने की जानकारी जांच में सामने आई है। कूरियर कंपनी संचालकों और कर्मचारियों से मामले में पूछताछ की जाएगी। जांच में संलिप्तता होगी, ताे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।