पंचतत्व में विलीन हुई हीराबेन मोदी , अंतिम विदाई देते मां को एक टक देखते रहे PM मोदी…

नई दिल्ली , 30 दिसंबर 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया।वे 100 साल की थीं। हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली।  हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी।इसके पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां का कांधा देकर मां हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर गांधीनगर के श्मशान घाट लाया गया।