जुमे की नमाज को लेकर कानपुर में हाई अलर्ट, शहर में धारा 144 लागू

कानपुर, 10 जून 2022 : जुमे की नमाज को लेकर कानपुर हाई अलर्ट में है। कानपुर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। लागू होने के बाद एक साथ पांच या इससे अधिक लोगों की भीड़ जुटने की अनुमति नहीं है संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है।  पुलिस के मुताबिक पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए है
जुमे की नमाज को लेकर साइबर सेल भी सक्रिय है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए कानपुर पुलिस ने खास व्यवस्था किया गया हैं। सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी, भ्रामक खबरें चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों धर्म के जिम्मेदारों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की बात कही है।

You may have missed