रायपुर , 28 सितंबर 2022 : राजधानी रायपुर में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। आज दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई है। इसके साथ की आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनो में प्रदेश में हल्की ठंड भी दस्तक देगी फिलहाल मौसम विदाई की ओर है जिसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम विज्ञानी ने बारिश को लेकर कहा कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है, जो 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके प्रभाव से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
कुछ स्थानो पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी है. वहीं एक दो स्थानो पर वज्रपात भी संभावित है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के क्षेत्र में आंधी की चेतावनी जारी की है।