छत्तीसगढ़ सहित देश के 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई राज्यों में बाढ़ के हालात…

रायपुर। देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश की कई नदियां उफान पर हैं, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग ने 19 जुलाई को केरल, ओडिशा, महाराष्ट, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में बारिश के साथ उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 20 से 22 जुलाई के बीच तेज बारिश होने की संभावना है.
IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.