सोने-चाँदी के दामों में भारी गिरावट , जानें क्या है आज कीमत

नई दिल्ली , 17 नवंबर 2022 : सोने-चाँदी की कीमतों को लेकर अपडेट आया है। भारतीय वायदा बाजार में आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन 17 नवंबर को सोने का गिर गया है। वहीं, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव 0.25 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी आज एमसीएक्‍स पर 0.71 फीसदी गिर गया है।
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9 :10 बजे तक 131 रुपये गिरकर 52,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का रेट आज 443 रुपये गिरकर 61,554 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 
आपको बता दें कि सोने का भाव आज 52,950 रुपये पर खुला था लेकिन फिर भाव 52,931 रुपये हो गया, जबकि चांदी का भाव 61,760 रुपये पर खुला था और फिर 62,770 रुपये तक गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,554 रुपये हो गया. यानी आज बाजार में सुस्ती दिख रही है। 

You may have missed