नई दिल्ली : दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन काफी अहम है. केजरीवाल को राहत मिलेगी या फिलहाल वह तिहाड़ जेल में ही रहेंगे इस पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल की सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. साथ ही सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई होगी.
मुहर्रम की छुट्टी के मद्देनजर न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा इस मामले की सुनवाई कर रही हैं. हाईकोर्ट ने 2 जुलाई को याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया था. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ED केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.