रायपुर/ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली से लौट आए हैं। कल शाम स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। आज देर शाम रायपुर लौटे सिंहदेव ने कहा कि वह अपने परिवारिक पूजा के कार्यक्रम में दिल्ली गए थे, हालांकि मौजूदा हालात के मुद्दों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
सिंहदेव से जब मीडिया ने मौजूदा स्थिति के बारे में सवाल किए तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “मुझे बस एक सलाह मिली है कि मीडिया के सामने नहीं बोलना है, कोई ऐसी बातें नहीं बोलना जिसकी वजह से अनावश्यक विवाद हो, ऐसे कुछ कमेंट नहीं आने चाहिए और वाकई में कुछ ऐसा बचा नहीं है जिस पर चर्चा की जाए, मुझे चुप रहने के लिए नहीं कहा है, मुझे कुछ शुभचिंतकों ने सचेत रहने को कहा है कि ऐसी कुछ बात ना कह दो कि विवाद हो, बस यही सलाह है और मैं कोशिश कर रहा हूं।”