नगर निगम बीरगांव में सफाई कर्मियों व स्वच्छता दीदियो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बीरगांव। नगर पालिक निगम बीरगांव के तत्वावधान में आज सफाई मित्रों एवं स्वच्छता दीदियो के लिए सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निगम क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
आयुक्त युगल किशोर उर्वशा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित सफाई कर्मियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमआई एवं अन्य सामान्य जांचें कीं। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छता संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।
निगम प्रशासन के अनुसार, इस पहल का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य संरक्षण, जागरूकता और सम्मान को सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों का नियमित आयोजन किया जाएगा ताकि नगर के स्वच्छता वीर स्वस्थ रहकर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में निरंतर योगदान दे सकें।