ज़मीनी हकीकत को परखने आधी रात अपनी टीम के साथ खड़े होते है , जानें रायपुर के नए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के बारे में…

रायपुर। हर चुनौतीपूर्ण मौके पर स्वयं “ग्राउंड जीरो” पर आकर पूरी टीम के साथ खुद काम करने वाले “स्ट्रैटिजिक प्लानर” के तौर पर अलग पहचान रखने वाले डॉ. गौरव कुमार सिंह इस बार रायपुर कलेक्टर बने है। उन्होंने आज निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से पदभार ग्रहण कर बतौर कलेक्टर अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है।
रायपुर जिले के सुदूर गांव की गलियों से लेकर स्मार्ट सिटी रायपुर के हर मोहल्ले तक उनकी कार्यशैली की सीधी पहुंच है। डॉ. सिंह रायपुर जिला पंचायत के सी.ई.ओ. के अलावा सूरजपुर, मुंगेली और बालोद जिले के कलेक्टर भी रहे हैं।
कोविड के दौर में रायपुर शहर के हर घर तक मेडिकल सुविधाएं, भोजन, नाश्ता के अलावा आपातकालीन परिस्थितियों में एम्बुलेंस व डॉक्टर आधी रात को भी एक फोन कॉल पर मदद पहुंचाने वाले सर्वश्रेष्ठ अफसर के तौर पर डॉ. गौरव सिंह सब के प्रिय अधिकारी है। डॉ. गौरव सिंह के सुझाए मॉडल से कोरोना काल में हर घर से अन्नदान की एक ऐसी मुहिम की शुरूआत हुई, जिसे लोग “डोनेशन ऑन व्हील्स” के रूप में आज भी याद करते हैं। उनके लीडरशिप में 170 से भी अधिक एन.जी.ओ. की भारी भरकम टीम उस दौर में जब आम लोगों तक सुविधाएं व सेवाएं पहुंचाने में जुटी, वह देश में एक मॉडल के तौर पर देखा गया।
डॉ. गौरव सिंह प्रशासन के हर अंग का बेहतरीन समन्वय कर उसे जनसेवा से सीधे तौर पर जोड़े जाने के लिए भी पहचाने जाते है। महिला स्वावलंबन और युवा शिक्षा के नवाचारों के लिए बिहान जैसे कार्यक्रम उनकी ही देन रही है। उन्होंने मूलतः हिन्दी भाषा में संघ लोक सेवा आयोग की देश की सबसे बड़ी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर 2013 बैच के आई.ए.एस. का तमगा प्राप्त किया है, यहीं नहीं हिन्दी भाषा साहित्य विषय में जो अंक उन्होंने अर्जित किए है, वह यू.पी.एस.सी. की परीक्षा में आज भी एक रिकॉर्ड है, जिसके आस-पास भी कोई प्रतिभागी नहीं पहुंचा है।
वें युवाओं के लिए बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर है और युवा प्रतिभागियों से सीधे संवाद कर इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हैं। रायपुर के एन.जी.ओ. जो काफी लंबे समय तक उनके साथ काम किए हैं, उन सभी को भी विश्वास है कि उनके लीडरशिप में एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार होगा और नागरिक सुविधाओं की सीधी पहुंच में जन भागीदारी का नया मॉडल देखने को मिलेगा।