कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी दंतेवाड़ा के लिए रवाना,अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त का पदभार सम्हाला…

रायपुर। नगर निगम आयुक्त रहे श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज नए आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा को अपना पदभार सौंप दिया। 2017 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी श्री चतुर्वेदी अब दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर होंगे। रायपुर में एक बेहतरीन, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील अफसर के रूप में उन्होंने एक बड़ी पहचान बनाई है। प्रशासन के “क्राइसेस मैनेजमेंट टीम” को वही लीड करते थे और अपने जुझारूपन से हर परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए वे जाने जाते थे।
खेल और साहित्य में गहरी रुचि रखने वाले मयंक के कार्यकाल में रायपुर शहर को दर्जनभर से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा  गया है। नगर निगम आयुक्त के तौर पर वें बेसहारा परिवारों व जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा एक मददगार के तौर पर अपनी ख़ास पहचान रखते थे। आज नगर निगम की पूरी टीम ने उन्हें मिलकर विदा किया और बतौर कलेक्टर नई जिम्मेदारियों के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। 
जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे 2018 बैच के आई.ए.एस. श्री अबिनाश मिश्रा  आज पदभार ग्रहण करने के पश्चात एम.आई.सी. की पहली बैठक में भी शामिल हुए। नगर निगम अधिकारियों से सौजन्य मुलाकात के पश्चात संचालित गतिविधियों, कार्य योजनाओं की जानकारी भी उन्होंने ली एवं सभी को सदैव पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ त्वरित नागरिक सेवा हेतु समर्पित होकर कार्य करने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *