ग्वालियर: जिले में 25 दिन के मासूम को उसकी ही मां ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बच्चों के शव को गोदी में लेकर थाने पहुंचे महिला के पति ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के सोसा के चक गांव की है। पुलिस ने बच्चे की मां को हिरासत में ले लिया है और मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत होने का खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, ग्वालियर डबरा सिटी थाना क्षेत्र के सोसा के चक गांव में रहने वाले मुकेश जाटव का 1 साल पहले मानपुर की रहने वाली महिला प्रीति के साथ विवाह हुआ था।दोनों के बीच सब ठीक-ठाक चल रहा था। इस दौरान उनके एक बच्चा हुआ। जिसका नाम उन्होंने करुआ जाटव रखा। आज सुबह जब मुकेश सोकर उठा तो बच्चा मृत हालत में घर के कमरे में पड़ा हुआ था।
मुकेश ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पिता पुलिस के साथ ही बच्चे के शव को कंधे पर रखकर थाने पर लेकर पहुंचा। जहां मृतक बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि रात के वक्त बच्चा हंसता खेलता हुआ मां प्रीति के साथ सोया था। बच्चे की मां ने सोते वक्त बच्चे का गला दबा कर मार डाला है।
बच्चे की मां ऐसी हरकत पहले भी दो बार कर चुकी है। इसलिए बच्चा दादी के पास सोता था। लेकिन बच्चे की मां उसके साथ कुछ न करने की बात बोलकर उसे अपने साथ सुलाने ले गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल बच्चे की मां को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हत्या की कहानी सामने आएगी। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।