रायपुर, 16 जनवरी 2023 : राजधानी में TAX चोरी पर लगाम लगाने के लिए GST ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. इसी दौरान GST प्रवर्तन अधिकारियों की टीम ने छापा मारकर व्यापारी से करीब 1 करोड़ का टैक्स वसूल लिया है.
जानकारी के मुताबिक GST की प्रवर्तन शाखा ने राजधानी के महावीर ट्रांस सर्विस भनपुरी, में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान प्राप्त दस्तावेजों और वस्तुओं का अवलोकन करने के बाद विभाग द्वारा कारोबारी से करीब 99,56,000 रुपये जमा करवाई है.
वहीं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप TAX चोरी रोकने के लिए जीएसटी विभाग द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी.