Bhilai News:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा रविवार को वंदे मातरम् उद्यान स्मृति नगर में दही हाण्डी लूट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 35 फीट की ऊंचाई पर बंधी गई दही हाण्डी को अंतत: शिव पारा दुर्ग की टोली द्वारा तोड़ा गया।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति के द्वारा तैयारी जोर-शोर से की गई। कार्यक्रम शाम को 5 बजे श्रीकृष्ण जी की आरती पूजन के पश्चात आरंभ हुआ। क्रेन के द्वारा 35 फीट ऊंची दही हांडी विशेष लाइटिंग के साथ लटकाई गई। भव्य ध्वनि व प्रकाश व्यवस्था के साथ भारी संख्या में उपस्थित स्मृति नगर के नागरिक पूरे उल्लास के साथ गोविन्दा की धुनों पर झूमते रहे।