रायपुर में गणेश झांकियों का भव्य प्रदर्शन, राफेल और छत्तीसगढ़ी परंपरा की दिखी झलक

रायपुर में रविवार रात 8 बजे से गणेश झांकियों का भव्य जुलूस निकाला गया। परंपरा के अनुसार इस बार भी शारदा चौक से झांकियों को टोकन देकर आगे बढ़ाया गया। तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से आती झांकियां पहले शारदा चौक पर रुकीं और फिर क्रमवार जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर होते हुए रायपुरा मार्ग से महादेव घाट तक पहुँचीं।

हर साल की तरह इस बार भी झांकियों में अलग-अलग थीम देखने को मिलीं। ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमान की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी, वहीं एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में नजर आए।

कोतवाली चौक पर DJ को लेकर विवाद की स्थिति बनी, जिसे पुलिस ने तत्काल सुलझाकर झांकी को आगे बढ़ाया।

झांकियों के स्वागत के लिए रायपुर नगर निगम के मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। अपराध नियंत्रण के लिए ड्रोन से निगरानी रखी गई और तेज आवाज वाले DJ सेट जब्त करने के निर्देश भी लागू किए गए।

रातभर चली इस झांकी यात्रा के कारण कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा और सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही।

You may have missed