नई सरकार बनाने राज्यपाल देंगे न्योता, मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी…

रायपुर 5 दिसंबर:- आज दोपहर राजभवन में राज्यपाल श्री विश्‍वभूषण हरिचंदन जी से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति रीना बाबा साहेब कंगाले जी ने मुलाकात कर छ.ग. राज्य की 6वीं विधानसभा के गठन के निर्वाचित सदस्यों की अधिसूचना के साथ निर्वाचित अभ्यार्थीयों की सूची सौंपी।