18 अप्रैल 2022 : सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के पास सुनहरा मौका है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की तरफ से कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इस भर्ती के तहत डीटीसी ने असिस्टेंट फोरमैन, असिस्टेंट फिटर और असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के 357 पदों के लिए नोटिफिकेश जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्तियां की जाएंगी। कॉन्ट्रैक्ट की अवधी एक साल की होगी। हालांकि, इसे डीटीसी की आवश्यकता और अभ्यर्थी के कार्य प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
दिल्ली परिवहन निगम की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू की जाएगी। अभ्यर्थी डीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 मई 2022 तय की गई है।
जानें वेकेंसी डिटेल
- असिस्टेंट फोरमैन- 112 पद
- असिस्टेंट फिटर – 175 पद
- असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 70 पद
शैक्षणिक योग्यता
डीटीसी के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के हिसाब से है। जैसे फोरमैन पद के लिए ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी डिटेल्स
इन पदों के लिए सैलरी भी पद के अनुसार अलग है। एसओ और असिस्टेंट फोरमैन पद के लिए सैलरी 46,374 रुपए है। फिटर और इलेक्ट्रीशियन पद के लिए सैलरी 17,693 रुपए है।