रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान पामगढ़ से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गोरेलाल बर्मन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बर्मन ने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को पत्र लिखकर अपना त्याग पत्र दिया है। गोरेलाल ने अपने पत्र में लिखा है कि जेसीसीजे ने मुझे पामगढ़ से प्रत्याशी बनाया था, उसके लिए मैं आभारी और ऋणी हूं।
लेकिन आज की मेरी नैतिक स्थिति असहज महसूस कर रहा हूं। मैं जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ हूं। इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग दे रहा हूं। बता दें कि, गोरेलाल बर्मन 2018 में पामगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं, लेकिन उस समय उनको हार का सामना करना पड़ा था।
इस बार भी पामगढ़ से ही दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी। इसलिए नाराज होकर कांग्रेस का हाथ छोड़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दामन थाम लिया था।