रायपुर पुलिस ने सोमवार को 5 गुड सेमेरिटंस को सम्मानित किया। SSP संतोष सिंह ने सड़कों पर बड़े फ्लैक्स में इनके फोटो लगवाने के निर्देश दिए हैं। इससे अन्य लोग भी सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए मोटिवेट होंगे। इन व्यक्तियों ने भी अलग-अलग मौकों पर घायलों की जान बचाने में मदद की थी।
दरअसल, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध करवाने वाले व्यक्तियों को उच्चतम न्यायालय ने गुड सेमेरिटंस यानी नेक व्यक्ति की संज्ञा दी है। साथ ही इन्हें मोटिवेट और इनाम देने के लिए भी निर्देशित किया है।
रायपुर SSP संतोष सिंह ने जितेन्द्र वर्मा पिता रूपसिंह वर्मा ग्राम उमरिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर, प्रिंस तिवारी पिता राजेश तिवारी, बंजारी मंदिर, रावांभाठा,मिथलेश वर्मा पिता गेंदराम वर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा, धरसींवा जिला रायपुर, राहुल शादीजा पिता श्याम लाल शादीजा, शैलेन्द्र नगर रायपुर, दुर्गेश कुमार कांड़े, कटोरा तालाब रायपुर को सम्मानित किया है।