रायपुर : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 19 जनवरी 2024, स्थान- कमर्शियल काम्प्लेक्स राखी, सेक्टर 25, अटल नगर, नवा रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है।
इस जॉब फेयर के माध्यम से अलर्ट एसजीएस प्रायवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्टेंट सुपरवाईजर, कारपेन्टर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के 349 पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नातक/स्नात्तकोत्तर एवं कम्प्यूटर उत्तीर्ण योग्य उम्मीदवारों की भर्ती 10,000/- से 20,000/- रूपये प्रतिमाह तक की दर पर की जावेगी। भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक अपने साथ शैक्षणिक / तकनीकी एवं अनुभव के प्रमाण-पत्रों के साथ जॉब फेयर हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।