GK Quiz : एंट्रेंस एग्जाम में पूछ सकते है ये सवाल !

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज एक महत्वपूर्ण स्किल है जो सभी के लिए उपयोगी है. चाहे आप किसी एंट्रेस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देना हो, सभी जगह सामान्य ज्ञान की जरूरत पड़ती है.

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका GK बढ़े, तो यहां हम आपके लिए एक क्विज लेकर आए हैं. अगर आपको पहले से जवाब पता होंगे तो आपका रिवीजन हो जाएगा और अगर आप जवाब नहीं जानते होंगे तो आपको कुछ नई जानकारी मिलेगी.

सवाल- सर्वाधिक काला नमक किस देश में पाया जाता है?
जवाब – यूरोप

सवाल- भारत की डायमंड सिटी के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब – सूरत मुख्य रूप से डायमंड कटिंग-पॉलिशिंग के लिए मशहूर है, इसलिए इसे डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है.

bsp;GK Quiz: काला घोड़ा और सफेद सवारी, एक उतरे तब दूसरे की बारी, जरा बताइए तो ऐसा क्या है?

सवाल – ऐसी क्या चीज है, जिसे हम न ही देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं इसे हम सिर्फ और सिर्फ सुन सकते हैं?
जवाब – आवाज एक ऐसी चीज है, जिसे हम न तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं.

सवाल- रावण का असली नाम क्या था?
जवाब – दशग्रीव
सवाल- फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है?
जवाब – फ्लिपकार्ट एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसे सचिन और बिन्नी बंसल ने 2007 में स्थापित किया. हालांकि, 2018 में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय खुदरा निगम वॉलमार्ट ने इसमें 77% की हिस्सेदारी कर इसका अधिग्रहण कर लिया. अब यह वॉलमार्ट की सहायक कंपनी है.

bsp;GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?

सवाल- भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब- शीतलाष्टमी पर राजस्थान में शीतला माता की पूजा के साथ ही उनकी सवारी गधे को भी पूजा जाता है.

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है, जो संबंध बनाने के बाद तुरंत मर जाता है?
जवाब – वैज्ञानिकों के मुताबिक नर मधुमक्खी एक ऐसा जीव है, जो संबंध बनाते के बाद ही मर जाता है. ऐसा इस वजह से होता है, क्योंकि इस दौरान नर मधुमक्खी का लिंग मादा के अंदर ही फट जाता है, जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *