नई दिल्ली 01 अप्रैल 2022: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अप्रैल को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रूपये की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि पिछले महीने 22 मार्च को रसोई गैस के दाम 50 रूपये बढ़े थे, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था।
इस बार ऑयल मार्केटिंग कंपनयों ने एक झटके में LPG गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ा दिये हैं। यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस की जगह कमर्शियल सिलेंडर में की गई है।