दोस्ती बदली दुश्मनी में, मामूली विवाद पर ब्लेड से किया हमला…

जांजगीर : जिले में कक्षा आठवीं के छात्र पर दूसरे छात्र ने ब्लेड से हमला कर दिया। घटना के बाद किशोर को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस भी इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। पामगढ़ पुलिस के अनुसार दो किशोरों की आपस में दोस्ती थी। सोमवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ता गया और एक छात्र ने दूसरे छात्र पर ब्लेड से हमला कर दिया।
हमले से छात्र के हाथ पांच व गर्दन में गंभीर चोटें आई है। उसे गंभीर अवस्था में पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उसके हाथ पांव में पांच-पांच टांके लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा का कहना है कि मामले में प्राथमिक सूचना दर्ज कर डायरी बाल न्यायालय भेजी जाएगी। आगे की कार्रवाई बाल न्यायालय तय करेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाएगा।
फिल्म व गेम्स का गहरा प्रभाव
किशोरावस्था के बच्चे फिल्म व गेम देखकर प्रभावित हो रहे हैं। ये उनके मन-मस्तिष्क में बस जाता है। हिंसक गेम देखकर उन्हें लगता है कि तुरंत जस्टिस देना है। ऐसे में मारकाट पर उतारू हो जाते हैं। गेम व फिल्मों में घटित घटना को देखकर वे इसे वास्तविक जीवन में करना चाहते हैं। चाकूबाजी इसी का नतीजा हो सकती है। देखना होगा कि आरोपी बच्चे नशे के आदी तो नहीं हैं।