रायपुर 12 अगस्त 2023 : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, अन्तर्गत लाईवलीहुड़ कॉलेज जोरा जिले के निवासरत बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यहां युवाओं के रूझान के आधार पर 03 से 04 माह के कोर्स- असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सोलर पम्प टेक्निशियन , डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, रिटेल सेल्स एशोसियेट, सेल्फ इम्प्लायड टेलर, डाक्युमेंटेशन असिस्टेंट, हेयर स्टाईलिस्ट वर्जन- 2 और मेक-अप आर्टिस्ट कोर्स में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के साथ ही साथ कम्प्यूटर स्किल, कम्प्यूनिकेशन स्किल, व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। उक्त कोर्स में न्युनत्तम योग्यता-08वी एवं 10वी है। और 18 से 45 वर्ष तक आयु वाले हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन नम्बर-0771-2443066, 9109321845, 9399791163 में भी संपर्क कर सकते हैं।