रायपुर, 22 जुलाई 2023 : तेलीबांधा थाना क्षेत्र में फेसबुक के माध्यम से कैमरा बिक्री करने का झांसा देकर एक युवती से ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला जीरा स्थित कृषक कॉलोनी का है, जहां रहने वाली मानसी यादव ने फेसबुक में कैमरा बिक्री का विज्ञापन देखकर विक्रेता से फोन के जरिए संपर्क किया।
जिसके बाद आरोपी द्वारा प्रार्थिया को कैमरा देने के एवज में अपने पेटीएम पर 5 बार में 72 हजार 7 सौ रूपये डलाया गया, लेकिन पैसा लेने के बाद भी कैमरा नहीं दिया गया । वही प्रार्थीय ने तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात फोन धारक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।