विदेश। भारत को राफेल जैसे फाइटर जेट्स और दूसरे हथियार बेचने वाला फ्रांस अब भारत से ही हथियार खरीदना चाहता है। फ्रांस ने जिस हथियार को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है वो है मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम- पिनाका।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक फ्रांस के टॉप आर्मी अफसर भारत में बने पिनाका की डील में दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके लिए कुछ हफ्तों में फ्रांस की एक टीम भारत आएगी। कुछ महीने पहले जब फ्रांस के सेना प्रमुख भारत आए थे तो उन्हें भी पिनाका की ताकत दिखाई गई थी। आर्मेनिया जैसे देश पहले से इसकी डील कर चुके हैं।