रायपुर , 24 अगस्त 2023 CG NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। कोंडागांव जिले के पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम (IAS Neelkanth Tekam) आज बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। टेकाम को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने केशकाल में भाजपा की सदस्यता दिलाई है।
केंद्र सरकार ने नीलकंठ टेकाम के वीआरएस के आवेदन पर 17 अगस्त 2023 को मंजूरी दे दी थी। खबर है कि टेकाम केशकाल या कोंडागांव से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। पूर्व आइएएस ओपी चौधरी के बाद टेकाम दूसरे IAS हैं, जिन्होंने भाजपा की सदस्यता के लिए नौकरी से वीआरएस लिया है।
नीलकंठ टेकाम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रशासनिक अधिकारी रहते जो सहयोग मुझे मिला, उससे ज्यादा विश्वास और सहयोग लोगों का मिलेगा। आने वाले दिनों में हम छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए जरुर कुछ कर के दिखाएंगे। आगे उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे जबरदस्ती तीन साल से बेवजह बैठाकर रखा गया था। लेकिन अब पहले जो छोटी-मोटी बाधाएं आती थीं अब वो बाधाएं नहीं रहेंगी। हम खुलकर के काम करेंगे।