रायपुर , 4 सितम्बर 2023 : दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्तता प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन 05 और 06 सितंबर को विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन हेतु) राजभवन के बाजू सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली व्यावसायिक पुनर्वास केन्द्र- जबलपुर (NCSC For DA) नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर फॉर डिफरेंटली एबल्ड की ओर से किया जा रहा है।
शिविर में अभ्यर्थी निम्नानुसार उपस्थित रहेंगे :-
बी. फॉमेर्सी, डी फार्मेसी, एम.सी.ए. पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एम.एस. सी नर्सिंग के अभ्यर्थी – 05 सितंबर को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक।
बी.ई. एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट, पीएटी के अभ्यर्थी – 06 सितंबर को प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक (व्यापम की प्रवेश परीक्षा सम्बंधी दस्तावेज लाना अनिवार्य)। साथ ही अभ्यर्थी को अपने साथ 10वीं/12वीं उत्तीर्ण अंकसूची, मूलनिवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन पत्र, आधार कार्ड,दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटो-02 आदि।
शिविर में आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना है, कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4044081 और ईमेल – specialofficeryp@gmail-com पर संपर्क किया जा सकता है।