रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड की हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहली परीक्षा का हिंदी का पेपर बारहवीं के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सुबह 09:15 बजे से शुरू हुई छत्तीसगढ़ बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के तहत हायर सेकेंडरी का पहला पेपर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। दोपहर 12:15 बजे परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर सुकून के साथ-साथ खुशी भी दिखाई पड़ी।
जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 25 केंद्रों पर हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हुआ। हाईस्कूल के हिन्दी विषय परीक्षार्थी सुबह सुबह 09:15 बजे से केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। इस दौरान सघन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है।
परीक्षा देकर निकले रौशनी दास और ख़ुशी मिस्त्री ने बताया कि हिन्दी का पेपर अच्छा रहा। हमने पूरे प्रश्नों का उत्तर लिखा है। परीक्षार्थी केशव दत्ता ने बताया कि कुछ प्रश्न कठिन लगे लेकिन उन्हें भी पूरा लिखा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजुर में पेपर देने के बाद बाहर निकलीं अर्चना आंचला और पूजा दत्ता ने बताया कि हिन्दी का पहला पेपर बहुत कठिन नहीं रहा। सारे प्रश्न सामान्य रहे।