रायपुर 31 मार्च 2022 : राजधानी रायपुर के पंडरी थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में गुरूवार को दोपहर अचानक आग लग लई, जिससे आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गई है। ये वो गाड़ियां हैं, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग क्रिमिनल केस में जब्त किया था। थाने के बाहर पड़ी इन गाड़ियों से अचानक धुआं उठा और फिर आग लग गई। आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटना स्थल पर रेसक्यू के लिए पहुंची। दमकल की टीम ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। थाना परिसर में आग कैसे लगी, ये अभी जांच का विषय है।