रायपुर , 27 जून 2023 : छत्तीसगढ़ में बस्तर पर फिल्म बनने जा रहा हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बस्तर फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर दिया है। पोस्टर में एक अंधेरा जंगल दिखता है।
इसके साथ ही राइफल, धुआं और नक्सली झंडा भी नजर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा हुआ है ;छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा’, जिसके नीचे बड़े शब्दों में बस्तर लिखा हुआ है।
इस दिन होगी रिलीज़
द केरल स्टोरी फिल्म के निर्माताओं ने बस्तर पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है उन्होंने बताया कि यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज हो जाएगी इस फिल्म को निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बना रहे हैं फिल्म में असल बस्तर की तस्वीरें दिखाई जाएगी।
नक्सलवाद से जुड़ी घटनाओं को दिखाया जाएगा
प्रदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैं बस्तर सबसे आगे है इस फिल्म में नक्सलवाद से जुड़ी घटनाओं को दिखाया जा सकता है हालांकि इससे पहले भी नक्सलवाद की समस्या पर कई फिल्में बन चुकी हैं अब देखना यह होगा कि द केरल स्टोरी के फेमस प्रोड्यूसर विपुल क्या कुछ खास लेकर आते हैं ।