रायपुर कलेक्टोरेट में महिला SI और वकील के बीच मारपीट, जांच के आदेश

रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में सोमवार को महिला सब इंस्पेक्टर और एक वकील के बीच मारपीट हो गई। मामला उस वक्त बढ़ा जब वकील अपनी मुवक्किल की गिरफ्तारी को गलत बता रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और हाथापाई हो गई।
इस घटना के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने SSP ऑफिस का घेराव किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मामले में महिला SI चित्रलेखा साहू को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है। सिविल लाइंस CSP को मामले की जांच सौंपी गई है।
वकीलों का आरोप है कि सोमवार शाम को धारा 151 के एक मामले में दो वकील तेलीबांधा थाने पहुंचे थे। वहां पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। वकीलों ने SSP से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारी वकील नारेबाजी करते रहे।
पीड़ित वकील ने मीडिया को बताया कि उन्होंने एक महिला आरोपी को शाम 7:30 बजे के बाद SDM कोर्ट में पेश करने और जेल ले जाने का विरोध किया था। इसी को लेकर विवाद हुआ और उनके साथ हाथापाई की गई।
पुलिस का पक्ष
रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि तेलीबांधा थाने में एक मारपीट का केस दर्ज हुआ था। इसमें एक महिला आरोपी है, जिसे पुलिस ने कई बार घर जाकर पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हर बार गुमराह करती रही। अंततः जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो उसने विवाद किया, जिसके चलते धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।
राठौर ने बताया कि जब आरोपी महिला को SDM कोर्ट में पेश किया जा रहा था, उसी दौरान अधिवक्ता हिमांशु और अजय ने उसे जेल भेजने का विरोध किया। इसी बात पर SI चित्रलेखा साहू से उनका विवाद हुआ, जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया।
इस मामले में वकील संघ के प्रतिनिधियों ने SSP को ज्ञापन सौंपा है। SI चित्रलेखा साहू को लाइन अटैच कर दिया गया है और CSP सिविल लाइन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। तीन दिन में मामले की रिपोर्ट सौंपकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।