रायपुर। रायपुर नगर निगम जोन 9 कार्यालय में टेंडर फॉर्म को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। जोन कार्यालय में टेंडर फार्म लेने पहुंचे ठेकेदार से भाजपा पार्षद ने मारपीट की है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के पार्षद रोहित कुमार साहू ने पेपर वेट से ठेकेदार ओम राठौर को मारा जिससे ठेकेदार की नाक में चोट लग गई है। विवाद को लेकर ठेकेदार संघ ने थाने में शिकायत की है।
भाजपा पार्षद रोहित साहू और निगम में रजिस्टर्ड ठेकेदार ओम राठौर के बीच टेंडर को लेकर विवाद हो गया था। मिली जानकारी के मुताबिक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के भावना नगर में सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर निकला था। लेकिन पार्षद रोहित साहू नहीं चाहते थे कि ठेकेदार ओम उनके वार्ड में काम करें।