तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, पूरी तरह जलकर हुई खाक…

कोरबा , 21 फरवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ पेंड्रा से कटघोरा की ओर आ रही तेंदूपत्त्ते से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। जिससे पूरा का पूरा ट्रक जलकर हुआ खाक हो गया। लोगों ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी।
जिसके बाद दमकल का वाहन मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। बता दें कि, 11 केवी तार उठाने के दौरान हुए शार्ट सर्किट से तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग लग गई।
हालांकि, घटना के बाद ड्राइवर और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेंदूपत्ते में आग की लपट काफी तेजी से फैली और पूरे ट्रक में आग फैल गई। मुख्यमार्ग में ट्रक में आग लगने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंचकर आग बुझाया।

You may have missed