मुंबई 07 अप्रैल 2022: जानी-मानी लेखिका और हिंदी फिल्मों के लिए गीत लिखने वाली गीतकार माया गोविंद का गुरूवार को मुंबई में निधन हो गया है। 80 वर्षीय गोविंद लंबे समय से बीमार चल रही थी। गीतकार के निधन से हिंदी सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई। ऐसे में हर कोई उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1972 में फिल्म लिरिसिस्ट के तौर पर की थी।
माया गोविंद ने अपने करियर में लगभग 350 से ज्यादा फिल्मों के लिये गाने लिखे थे। माया गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री की एकमात्र ऐसी गीतकार थीं, जिन्होंने फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के गानों के अलावा कई किताबें भी लिखी हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपने टैलेंट से लोगों के दिलों में एक जगह बनी ली थी, जो अब हमेशा ही खलती रहेगी। उन्होंने मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी, नूरानी चेहरे वाले (याराना), आँखों में बसे हो तुम (टक्कर), गले में लाल टाई (हम तुम्हारे हैं सनम) जैसे सुपरहिट गाने लिखे थे।