रायपुर , 11 जनवरी 2023 : मुख्यमंत्री सचिवालय का ओएसडी बनकर छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआइडीसी) का अधिकारी यू. रवि पटनायक बेरोकटोक मंत्रालय आता-जाता रहा। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राकेश शर्मा की रिपोर्ट पर राखी थाना पुलिस ने कार्रवाई की।
आरोपित सीएसआइडीसी में सहायक प्रबंधक है। इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा में चूक होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कोई भी फर्जी आइडी बनवाकर मुख्यमंत्री सचिवालय में जा सकता है। सवाल मंत्रालय की सुरक्षा से जुड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय के सुरक्षा स्टाफ ने शक होने पर उसका कार्ड जब्त कर जांच की। फर्जीवाड़ा सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
आरोपित पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री का निज सचिव था। सरकार बदलने के बाद मूल विभाग में वापस भेज दिया गया। उसके बाद आरोपित मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम से फर्जी आइडी कार्ड बनवाकर आता-जाता रहा।