सनी लियोनी के नाम पर छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का फर्जी फायदा, स्कैम का खुलासा

छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में एक हैरान करने वाला स्कैम सामने आया है। इस योजना के तहत सनी लियोनी के नाम पर हर महीने 1,000 रुपए ट्रांसफर हो रहे थे। मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है, जहां कुछ लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति जॉनी सीन्स के नाम पर फर्जी आवेदन कर दिया था।

 

जानकारी के अनुसार, इस फर्जी आवेदन को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर ने सत्यापित कर दिया था, और फिर योजना के तहत पैसे खाते में ट्रांसफर होने लगे। मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक इस खाते में कुल 10 हजार रुपए डाले गए। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर किया।

आरोपी युवक वीरेंद्र जोशी की पहचान हो गई है, और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस खाते को होल्ड कर दिया है। बस्तर कलेक्टर हरीश एस. ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और FIR दर्ज की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि खाते में जमा पैसे को जल्दी ही रिकवर कर लिया जाएगा। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी जांच की जा रही है, और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed