हाथरस में 2 जुलाई 2024 को हुए दिल दहला देने वाले भगदड़ हादसे के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालात तो ऐसे हैं कि अब देशभर से लोग आश्रम आने लगे हैं। यहां तक कि होली के बाद सत्संग फिर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
यह बातें हाथरस के निवासी और कासगंज में स्थित सूरज पाल बाबा के आश्रम के ट्रस्टी, राजपाल सिंह यादव ने कहीं। वह बाबा के आश्रम की देखरेख करते हैं और उनके अनुसार हादसे के बाद भी श्रद्धालुओं का आना जारी है।
मालूम हो कि 2 जुलाई को हुई भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद बाबा का सत्संग बंद कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद भी श्रद्धालुओं का आश्रम आना नहीं रुका। अब तक उनके अनुयायी सत्संग के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भगदड़ की घटना के बाद बने जांच आयोग की रिपोर्ट में बाबा सूरज पाल को पूरी तरह से निर्दोष पाया गया है। आयोग ने हादसे के लिए पुलिस-प्रशासन और आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया है।